अध्यापक पात्रता परीक्षा व विभिन्न शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए विशेष रूप से तैयार इस बाल विकास, शिक्षा शास्त्र व बाल मनोविज्ञान की क्विज में वृद्धि एवं विकास, व्यक्तिगत विभिन्नता,
संवेग, प्रवृत्ति, रुचि , आदत, अभिरूचि, समायोजन, बुद्धि, बुद्धि लब्द्धि, शिक्षण विधियाँ, अध्ययन अध्यापन सामाग्री, परीक्षणों, मनोवैज्ञानिकों के योगदान व सिद्धान्त आदि सभी
महत्वपूर्ण topics पर आधारित प्रश्न है, इस क्विज में सभी प्रश्न विगत HTET, CTET, REET, PSTET, CG TET, UPTET आदि परीक्षाओं पर आधारित है।
- क्विज शुरू करने के लिए ऊपर दिए गए Get Test बटन पर क्लिक करें
- आपके सामने 10 प्रश्नों की क्विज होगी, प्रत्येक का प्रश्न का एक विकल्प चुनिए
- सभी प्रश्नों का एक-एक विकल्प चुनने के बाद "Check Answer" बटन को दबाएं.
- अब आप क्विज के परिणाम के साथ-साथ यह भी देख पाएंगे कि आपके किस प्रश्न के उत्तर सही है और किस प्रश्न का उत्तर गलत
- आपके गलत जवाब की background लाल रंग की होगी तथा प्रश्न के चारों ओर लाल घेरा होगा, सही उत्तर की background हरे रंग की होगी
- नई क्विज दोबारा शुरू करने के लिए फिर से 1st step की तरह क्विज select करें, तथा Get New Quiz बटन दबाएं
- नई क्विज में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों की पुनरावृति होगी, ताकि परीक्षार्थी को प्रश्न अच्छी तरह से याद हो जाए